धर्मशाला 24 अगस्त : – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए महिला कल्याण व उत्थान योजनाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ अनेक नई योजनाएं चलाई गई हैं।
     सरवीण चौधरी आज बुधवार को  शाहपुर विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत  अम्बाडी  4 लाख की लागत से महिला मंडल भवन के उदघाटन   उपरांत बोल रहीं थीं। 

       सरवीण ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली जुलाई से सरकारी बसों में महिलाओं का आधा किराया किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद, असहाय और निर्धन लोगों की सहायता के लिये वे और उनकी सरकार हमेशा तत्परता से कार्यशील है और भविष्य में भी ऐसे पुनीत कार्य के लिये आगे आते रहेंगे। उन्होंने महिला मण्डलों से सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध और समाजसेवा तथा  जरूरतमंद लोगों के कार्यों के लिये हमेशा आगे आने का आह्वान किया।
       उन्होंने बताया कि प्रथम जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने व उनसे कोई विद्युत बिल नही लिया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी परिवारों से पानी का कोई बिल न लेने की भी घोषणा की, जिससे प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान होंगे।
  सरवीण ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, हिमकेयर, मुख्यमंत्री शगुन जैसी अनेक योजनाएं समाज के कमजोर वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अन्तर्गत 3.32 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क उपचार प्रदान किया गया है और सहारा योजना के अन्तर्गत 20,000 से अधिक लोगों को प्रति माह 3000 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली और हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट भी प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू जल उपभोक्ताओं को भी निःशुल्क पानी उपलब्ध करवा रही है।

   सरवीण ने अपने सम्बोधन से कहा कि  वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास पर करोड़ों रूपये की राशि व्यय की जा रही है और यह विधान सभा क्षेत्र प्रदेश में एक विकास का आदर्श मॉडल के रूप में उभर रहा हैे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के समाजिक एंव आर्थिक विकास के लिए कृतसंकल्प है तथा इस वर्ग की निर्धन बेटियों के विवाह के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शगुन नामक योजना आरंभ की गई है। जिसके तहत गरीब परिवार की बेटी के विवाह के लिए 31 हजार की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।  उन्होंने कहा कि इस योजना पर  चालू वित वर्ष  के दौरान 50 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है ।

मन्त्री महोदया ने कहा कि बेटी  है अनमोल योजना के तहत 21000 रुपये बी पी एल परिवारों की 2 बेटियों को 18 वर्ष तक बैंक में किये जाते हैं 32.94 करोड रुपये खर्च हुए है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों को 51000 रुपये दिए जा रहे  हैँ ।

       सरवीण ने कहा कि उपमंडल गग्गल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत केटलु तरैंबलु सड़क के विस्तारीकरण पर 130 लाख , रजोल डोला भाटी  सड़क के विस्तारीकरण के लिए 100 लाख , पटवार घर अम्बाडी के नजदीक मैदान को पक्का करने के लिए 1 लाख,   केटलु में मेला ग्राउंड की सीढ़ियां बनाने के लिए 2 लाख,  किशोरी लाल के घर से देशराज के घर तक रास्ता बनाने के लिए 1 लाख , भाटी में श्मशान घाट का शेड  बनाने के लिए 1लाख  , महिला मंडल भवन भाटी की मरम्मत के लिए एक लाख  तथा निर्मला देवी  घर तक रास्ता का निर्माण के लिए 2.50 लाख  रूपये व्यय किये गए। केटलु में मेला ग्राउंड  की स्टेज के लिए 4 लाख ,  सामुदायिक भवन भाटी का निर्माण करने के लिए 4  लाख ,निर्मला देवी के घर तक जीप योग्य रास्ते के निर्माण के  लिए 2 लाख  व्यय किये जा रहे हैं   जिसका टेंडर के पश्चात कार्य प्रगति पर है।    

  उन्होंने बताया कि गांव भाटी में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया  साथ बिजली की 3  फेज की एल टी लाइन लगाई गई  जिस पर 7 लाख  व्यय  किये गए  इसके अलावा इस पंचायत के अधीन आने वाले 350 उपभोक्ताओं को जीरो बिल दिया गया ।  
       उन्होंने इस अवसर पर  अम्बाडी व भाटी के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध हल करने के भी निर्देश दिये।

By admin

Leave a Reply