धर्मशाला, 13 नवंबर, 2021- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला के एम.बी.ए. विभाग में आज कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 121 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस शिविर में एनएसएस इकाई, धर्मशाला के स्वयंसेवकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें कोविड प्रोटोकॉल्स के प्रति जागरूक किया। शिविर में एनएसएस स्वयंसेवक वैशाली, इशिका, आशिव, रोहन, अमन साहू, रोहित, प्रियंका, रिगजिन, किरण, संगीता, अभय, प्रियांशु, पंकज, शाइना, चैतन्य, मुस्कान, साक्षी ग़ज़ल, अंशिका, अभय कुमार, रिया, प्रिया, अंकिता, प्रशांत, संस्कृति, साक्षी, रजनी, प्रियंका तथा मेडिकल टीम धर्मशाला से हैल्थ वर्कर सुषमा गुलेरिया, कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर शैलजा कुमारी और दो आशा वर्कर उपस्थित रहे।