शिमला। संजौली के इंजन घर वार्ड में एक मकान में अचानक आग लग गई। सुबह करीब साढ़े दस बजे छोटा शिमला स्थित अग्निशमन कार्यालय को मकान में आग लगने की सूचना मिली। माल रोड से भी अग्निशमन कर्मचारी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से एक घंटे के भीतर आग पर काबू पर पा लिया गयासबसे पहले घर से गैस सिलिंडर बाहर निकाले गए। अगर गैस सिलिंडर में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के चलते आसपास के मकानों को भी नुकसान हो सकता था।
अग्निशमन कर्मचारियों ने साथ लगते मकान की छत पर चढ़कर पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया। इसके बाद वे खिड़कियों से मकान के भीतर पहुंचे और सुलग रहे सामान की आग को बुझाया। फायर अफसर टेकचंद ने बताया कि तीन गाड़ियां और करीब एक दर्जन जवान आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पर पा लिया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को सौंपी जाएगी।