धर्मशाला, 13 नवम्बर: जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला की प्राचार्य रेनू शर्मा ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला में नवमीे कक्षा में रिक्त सीटों के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गई थी। जिसे किन्ही प्रशासनिक कारण से 30 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है।