कागड़ा: वैजनाथ पुलिस ने प्राथमिक पाठशाला वयोरी मोड़ पर नाकाबन्दी के दौरान एक आल्टो कार (HP65-8478) तेज रफ्तारी से लैंडिंग साइट से भट्टू साइड की तरफ आ रही थी। इस कार में चार लोग बैठे थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पुलिस को युवकों के पास से 1 किलो 515 ग्राम चरस बरामद हुई है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान नाम हरीश कुमार (27) निवासी धरगेड़, सतीश कुमार (38) निवासी टिक्कर, दिनेश कुमार पुत्र (26) पधर तथा नागेश्वर सिंह (35) गांव तरसवान तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। बैजनाथ पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।