शिमला: कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रस्तावित जन जागरण अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस प्रवक्ता और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सचिव प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में जन जागरण अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए 14 नवम्बर से 29 नवम्बर तक जन जागरण अभियान शुरू करेगी। इसके तहत कांग्रेस छोटी बैठकें कर पद यात्रा करेगी।