शिमला: इस चार दिवसीय सम्मेलन में देशभर की विधानसभाओं, विधान परिषदों के करीब 288 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इतना ही नहीं पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की विधान सभाओं व विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी भी आएंगेे। विधानसभा के तीन लोगों के साथ-साथ सरकार का एक वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मेलन में भाग लेगा।

लोकसभा और राज्यसभा के महासचिव, संसद टीवी के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे साथ ही राज्यसभा के उपसभापति भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: