सोलन: सोलन नगर निगम के वार्ड 13 और 14 के लोगों ने प्रशासन व एनएचएआई से कई बार मांग किए जाने के बावजूद भी सपरून में फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. जिसके चलते अब सोलन नगर निगम के वार्ड 13 और 14 के लोगों में सरकार के खिलाफ रोष पनप रहा है। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने अगले वर्ष होने वाले होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने तक का मन बना लिया है। स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल इस संदर्भ में प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मिलेगा। यदि इसके बाद भी फुटपाथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो संघर्ष को तेज कर फोरलेन में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।