पांवटा साहिब: 18 साल की पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दिनेश उसे पहले रास्ते में उसे घेरा और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसके साथ एक ओर लड़का भी मौजूद था। पीड़िता के मुताबिक नजदीक ही वहां पर कुछ लोग भी खड़े हुए थे। आरोपी ने जब उन्हें देखा तो हड़बड़ाहट में भागने की कोशिश की।
इस दौरान कार दीवार से टकरा गई। उसके सिर में चोट भी आई है। युवती के मुताबिक इससे पहले भी आरोपी ने उससे मारपीट व छेडछाड़ की थी। बार-बार काॅलेज में आकर भी परेशान करता था। काॅलेज जाने के दौरान कार (HR29AC-6768) लगाकर उसका रास्ता भी रोकता था। उधर, डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा-341, 354डी व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।