शिमला, 05 मई वर्ष 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की एक बैठक के शिमला में आयोजन के लिए व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करने आए प्रतिनिधि मण्डल के साथ आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में रोजना हाॅल में बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी भारत कर रहा है। शिखर सम्मेलन के दौरान देश के हर राज्य के साथ-साथ हर एक प्रमुख शहर को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में शिखर सम्मेलन की एक बैठक शिमला में आयोजित करने के लिए मूल्यांकन करना आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य था।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जल्द ही इस विषय पर अपना फैसला लिया जाएगा।  
उपायुक्त ने विदेश मंत्रालय की टीम को आश्वस्त किया कि जी-20 के लिए जरूरी बिंदुओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि जी-20 शिखर सम्मेलन की एक बैठक शिमला में आयोजित की जा सके।
बैठक में विदेश मंत्रालय से अशोक शर्मा, अमित वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शिमला अजीत भारद्वाज, जिला पर्यटन विकास अधिकारी नीरज गुप्ता, प्रोटोकाॅल अधिकारी दिनेश खाची, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply