मंडी: पुलिस ने पधर उपमंडल के तहत आने वाली चौहार घाटी के पास लगभग साढ़े 9 किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चरस की भारी भरकम खेप लेकर आने वाला है।जिसके चलते पुलिस ने एएसपी विवेक चैहल के नेतृत्व में एसआईयू की टीम का गठन किया और उन्हें मौके पर भेजा।
एसआईयू टीम में थाना प्रभारी बल्ह इंस्पेक्टर कमलेश सहित अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मी शामिल रहे। टिक्कन गांव के पास पुलिस को एक संदिग्ध जाता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोका। मौके पर नायब तहसीलदार को बुलाकर जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसमें से 9 किलो 448 ग्राम चरस की भारी भरकम खेप बरामद हुई। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई को नियमानुसार अम्ल में ला रही है।