शिमला: राज्य में करीब 19 माह बाद छोटी कक्षा के स्कूल खुलने जा रहे हैं। प्रदेश कैबिनेट की आज शिमला में चल रही कैबिनेट बैठक में तीसरी से सातवीं कक्षा के स्कूल 10 नवम्बर से नियमित रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कैबिनेट बैठक अभी चल रही है और सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में पहली से दूसरी कक्षा को 15 नवम्बर से खोलने की सहमति बनी है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के प्रकोप की वजह से स्कूल मार्च 2019 से बंद हैं। हालांकि आठवीं से 12वीं कक्षाओं के स्कूल इसी साल 27 सितंबर को खुल गए थे। इन कक्षाओं के स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थी तेज़ी से कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आ रहे हैं।