बताया जा रहा है आगे एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में दो सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें हमीरपुर में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है। मंत्री के काफिले में चली गाड़ियों के आपस में टकराने से वाहन चालकों सहित दो पुलिस जवानों को गहरी चोटें आई हैं।

केंद्रीय मंत्री व उनका स्टाफ सहित उनकी गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ है। घटना के तुरंत बाद पुलिस जवानों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर में भर्ती करवाया गया है। मंत्री की गाड़ी के पीछे चल रही तीन गाड़ियों की टक्कर हुई है, जिस कारण इन गाड़ियों के ड्राइवर भी घायल हुए हैं। हालांकि वाहन चालकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: