कुल्लू: कुल्लू के बंजार उपमंडल में दिल्ली के एक पर्यटक ने अपनी पिस्टल निकालकर एक व्यक्ति को धमका रहा था। इस दौरान मुश्किल से इस पर्यटक को काबू किया गया और मौजूद लोगों ने उसके हाथ से पिस्टल को छीनकर इसके बाद घटना की जानकारी बंजार पुलिस को दी गई। बंजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और पिस्टल को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पिस्टल निकालकर धमकाने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 504 और 506(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि व्यक्ति की पहचान अजय दलाल निवासी द्वारका सेक्टर 6, साउथ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बंजार पुलिस थाना में एक सूचना मिली थी कि मदर टच कैफे जीभी वैली के नजदीक उक्त व्यक्ति ने एक वाहन HR13P-0001 को बीच सड़क में रोका है साथ ही वो स्थानीय व्यक्ति को धमका रहा है। इस दौरान व्यक्ति ने पिस्टल निकाल कर उसे शूट करने की धमकी दी। एसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार एक अन्य व्यक्ति की मदद से उन्होंने दिल्ली के पर्यटक की पिस्टल छीन ली अन्यथा वो फायर कर देता, लिहाजा, अब इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।