धर्मशाला, 08 मार्च: विद्युत उपमण्डल-दो, धर्मशाला के सहायक कार्यकारी अभियंता अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी.बगली फीडर की आवश्यक मरम्मत के कारण इस फीडर के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों बगली, चैतड़ू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घणा, अंसौली, पटौला, कंदरेड़, इच्छी, सराह, मनेड, अप्पर व लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह तथा साथ लगते क्षेत्रों में 09 मार्च, 2022 (बुधवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य दूसरे दिन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: