शिमला। हिमाचल में भाजपा(BJP) की करारी हार पर सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि हम जनादेश को स्वीकार करते हैं और जो कमियां रहीं, उन्हें 2022 से पहले दूर करने प्रयास करने होंगे.पार्टी में ही कुछ लोगों ने भीतर रहकर भी पार्टी का काम नहीं किया है, उनकी सूची बनाकर पार्टी हाईकमान को भेजेंगे. साथ ही सीएम ने कहा कि जो पार्टी से बाहर किये हैं, उन्हें पार्टी वापस नहीं लेगी.
उन्होंने कांग्रेस के विजेता प्रत्याशियों को बधाई दी.जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस(Congress) प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने कहा कि यह जुब्बल-कोटखाई की जनता के संघर्ष और परिश्रम की जीत. हमारी इस जीत ने भाजपा और जय राम सरकार को स्पष्ट संदेश दे किया है कि 2022 में हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी.