धर्मशाला, 01 नवम्बर – जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा स्वर्णित जयंती के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय मांउटेन बाइकिंग प्रतियोगिता व साइकिल रैली का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रतियोगिता 42 किलोमीटर से 50 किलोमीटर की दूरी तय करके जोकि खेल परिसर से स्लेट गोदाम-शालिंग गांव-झियोल-जिया से होते खेल परिसर धर्मशाला में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का समापन समारोह इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।