12 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जनवरी, 2022 को 11 केवी एचटी लाईन एवं ट्रान्सफार्मर की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य के दृष्टिगत 11 सराहन फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।


विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 12 जनवरी, 2022 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक गांव बलाना, डमरोग, अप्पर सूर्या विहार एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति अगले दिन बाधित की जाएगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: