स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने नव वर्ष-2022 की पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। डाॅ. सैजल ने अपने शुभकामना संदेश में आशा जताई कि नव वर्ष-2022 सभी के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए तथा नव वर्ष में विश्व, देश एवं प्रदेश को कोविड संक्रमण से मुक्ति मिलें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अपने एवं अपने परिजनों तथा अन्य के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विभिन्न नियमों का पालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और अपने हाथ बार-बार साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें।