अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज आदेश जारी करते हुए शिमला नगर व आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी के दौरान की गई तैयारियों के तहत विभिन्न विभागों में परस्पर समन्वय व तालमेल कायम करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने विभागों के लिए नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि शिमला शहर को पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है ताकि आम लोगों व पर्यटकों के बचाव व सुरक्षा प्रदान की जा सके।


उन्होंने बताया कि सेक्टर-1 के तहत प्रशासन विभाग के अंतर्गत बाबू राम शर्मा उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण तथा नायब तहसीलदार ग्रामीण एच.एल. गेजटा, पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक एवं एडिशनल एसएचओ ढली रंजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत एसडीओ मशोबरा राजीव कौंडल, सहायक अभियंता जुन्गा गुरमेल चंद तथा कनिष्ठ अभियंता प्रदीप बाली की तैनाती की गई है।


नगर निगम शिमला में अधिशाषी अभियंता सड़क एवं भवन राजेश ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता निका राम ठाकुर को नियुक्त किया गया है। वन विभाग के अंतर्गत अनिल कुमार सोनी (डीएम) एवं डीएफओ शिमला ग्रामीण किशन कुमार व अनिता भारद्वाज डीएफओ शिमला शहरी की तैनाती की गई है। विद्युत विभाग के अंतर्गत सहायक अभियंता ढली वीर सिंह परमार, राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत अधिशाषी अभियंता ठियोग पीबी सिंह को संजौली, ढली, कुफरी क्षेत्र तथा प्रेम प्रकाश एसडीओ ढली अन्य क्षेत्रों के लिए तैनात किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सेक्टर-1 के अंतर्गत संजौली, ढली, कुफरी, नालदेहरा, मशोबरा, बल्देयां व भट्टाकुफर क्षेत्र शामिल है।


सेक्टर-2 के अंतर्गत संजौली बाईपास, आईजीएमसी, लक्कड़बाजार, विक्ट्री टनल तक भराड़ी, लौंगवुड, चैड़ा मैदान, एजी आॅफिस, अनाडेल तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का क्षेत्र शामिल है, के लिए प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चैहान तथा तहसीलदार ग्रामीण संजीव गुप्ता को तैनात किया गया है। पुलिस विभाग में एएसपी सिटी विजय कुमार, लोक निर्माण विभाग में एसडीओ रवि कौंडल, सहायक अभियंता शिमला, सब डिविजन-1 रवि शोनिक तथा इंजीनियर कमल शर्मा को तैनात किया गया है।

 
नगर निगम शिमला में अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता निका राम ठाकुर, वन विभाग में डीएम अनिल कुमार सोनी, डीएफओ शिमला ग्रामीण किशन कुमार, डीएफओ शिमला शहरी अनिता भारद्वाज तथा विद्युत विभाग से एसडीओ, ईदगाह बीएन शर्मा को तैनात किया गया है। सेक्टर-3 के अंतर्गत टूटीकंडी बाईपास, राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क वाया आईएसबीटी से शोघी, चक्कर, बालूगंज, टूटु, जतोग, नाभा, फागली, खलीनी, बीसीएस, न्यू शिमला, विकास नगर और हीरा नगर शामिल है, के लिए प्रशासन की ओर से उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी शिमला संत राम शर्मा, पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी कमल वर्मा को तैनात किया गया है।

लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता जतोग प्रदीप गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता जतोग विनय कुमार तथा नगर निगम शिमला की ओर से अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता नगर निगम शिमला प्रवीण जिंटा, कनिष्ठ अभियंता निका राम ठाकुर को तैनात किया गया है। वन विभाग से डीएम अनिल कुमार सोनी, डीएफओ शिमला ग्रामीण किशन कुमार, विद्युत विभाग से एसडीओ बालूगंज सीआर वर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग से एसडीओ शालाघाट संजीव शर्मा तथा एनएचएआई से डिप्टी मैनेजर सुनिल सुधर व इंजीनियर कुंजंग हिशे नेगी को तैनात किया गया है।


सेक्टर-4 के अंतर्गत डीसी ऑफिस, विक्ट्री टनल से कार्ट रोड छोटा शिमला तक, ओक ओवर, राज भवन, बेनमोर, यूएस क्लब, जोधा निवास, रिज, हाॅली लोज, जाखू, रीच माउंट, रामचन्द्रा चैक, केएनएच तथा हाई कोर्ट का क्षेत्र शामिल है के लिए प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाॅल सचिन कंवल, तहसीलदार शहरी सुमेध शर्मा, पुलिस विभाग की ओर से एएसपी शिमला सुशील कुमार शर्मा को तैनात किया गया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से उपमण्डल बैनमोर महावीर कश्यप, इंजीनियर राजीव चैहान, कनिष्ठ अभियंता इंजीनियर जसवंत, नगर निगम शिमला से एसडीओ गोपेश भेल, कनिष्ठ अभियंता प्रवीण जिंटा, सक्षम व राकेश कुमार, वन विभाग से डीएम अनिल कुमार सोनी व डीएफओ शिमला शहरी अनिता भारद्वाज तथा बिजली विभाग से सहायक अभियंता छोटा शिमला राकेश कुमार को तैनात किया गया है।

सेक्टर-5 के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश सचिवालय, छोटा शिमला, नव बहार, ब्राॅक ह्रस्ट, मेहली, कसुम्पटी तथा पंथाघाटी का क्षेत्र शामिल है, के लिए प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती व नायब तहसीलदार शहरी हिरा चंद मांटा तथा पुलिस विभाग से डीएसपी सिटी मंगत राम को तैनात किया गया है।
लोक निर्माण विभाग की ओर से इंजीनियर रमेश नेगी, रितेश जस्टा, नगर निगम शिमला की ओर से एसडीओ गोपेश भेल, कनिष्ठ अभियंता निका राम ठाकुर व जोगिन्द्र, वन विभाग से डीएफओ शिमला शहरी अनिता भारद्वाज, डीएफओ शिमला ग्रामीण किशन कुमार तथा बिजली विभाग से एसडीओ कसुम्पटी धर्मपाल को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी बर्फ की सफाई और अपने-अपने क्षेत्रों मंे किसी भी आपदा के लिए जिम्मेदार होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 31 मार्च, 2022 तक लागू रहेंगे।

By admin

Leave a Reply