धर्मशाला, 27 दिसंबर 2021: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला में आज रोड सेफ्टी पर एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक एनएसएस एवं रोबो रेंजर्स के स्वयंसेवकों तथा एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 राजेश शर्मा ने झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 सलिल सागर, रोवर रेंजर के  कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 कैलाश चंद और एनसीसी के ए.एन.ओ रंजीत सिंह इस अवसर पर उपस्थित रहे। 

स्वयंसेवक रैली में रोड सेफ्टी विषय पर नारे लगाते हुए कॉलेज से कचहरी, महिला पुलिस थाना एवं शहीद स्मारक होते हुए पुनः कॉलेज पहुॅंचे। एनसीसी कैडेट्स ने इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें लोगों को रोड़ सेफ्टी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। एनएसएस स्वयंसेवक पलक ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों को रोड सेफ्टी पर जागृत करने का प्रयास किया। इसके अतिरिक्त योल स्थित गुरुद्वारा में आयोजित रक्तदान शिविर में मोनिका, विशाली, रोहन धीमान आशीष, रोहन, अक्षय, शिवांश वालिया आदि एनएसएस  स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: