????????????????????????????????????

माँ शूलिनी मेला, 2024 के लिए गठित सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की बैठक आज यहां समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मेले के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि माँ शूलिनी मेला, 2024 की प्रथम बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय लोक संस्कृति तथा उभरते हुए कलाकारों को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगीत अथवा नृत्य विधा में पारंगत कलाकारों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इस बारे में उन्हें अपने आवेदन के साथ सम्बन्धित कला अथवा विधा के बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी लोक कलाकारों को मंच पर अपनी प्रस्तुति पारम्परिक परिधानों में ही देनी होगी। 

समिति ने मुख्य कलाकारों के चयन के लिए सुविख्यात एवं नए कलाकारों को सूचीबद्ध करने पर भी चर्चा की। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि सोलन ज़िला की संस्कृति को उभारने के लिए प्राचीन लोक नृत्य एवं लोक गायन से जुड़े स्थानीय कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लोक वाद्यों एवं लोक नृत्य करयाला की प्रस्तुति की सम्भावनाएं तलाशने के लिए ज़िला भाषा, कला संस्कृति अधिकारी को निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के माध्यम से ज़िला एवं राज्य स्तर पर स्कूली सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के दलों को भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने ज़िला भाषा, कला, संस्कृति विभाग के माध्यम से विभिन्न ज़िलों में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इससे सम्बन्धित ज़िला एवं प्रदेश की लोक संस्कृति को बढ़ावा मिल सकेगा।

सोलन ज़िला तथा अन्य ज़िलों के नवोदित लोक कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए ज़िला भाषा, कला, संस्कृति अधिकारी को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश चंद नेगी, ज़िला भाषा संस्कृति अधिकारी ममता, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हिमांशु शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply