अर्की उपमण्डल की राजकीय (बाल) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में आज सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) के तहत विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने अभियान की अध्यक्षता की।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग की मतदाता जागरूकता की पहल में विद्यालय के विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। विद्यार्थी अपने अभिभावकों, रिश्तेदारों और अपने आस-पड़ोस में लोगों को मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करें, ताकि लोकतंत्र को ओर मज़बूत बनाया जा सके।

नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, स्कूल के समस्त कर्मचारियों से लोकसभा चुनाव-2024 में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. हेमराज सूर्य ने कहा कि लोकतंत्र की मज़बूती के लिए सभी लोगों की निर्वाचन में सहभागिता आवश्यक है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर ने भी सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता तथा परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर निर्वाचक पर्यवेक्षक अनिल कुमार, बूथ स्तर अधिकारी तथा स्कूल के कर्मचारी व अध्यापक उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply