उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज रामपुर उपमण्डल के दुर्गम क्षेत्र 15/20 की पंचायत लंबाना सदाना के गांव काओबिल के पंचायत घर में जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित पोषण अभियान के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर पोषण अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कुपोषण के खिलाफ मुहिम में वर्तमान प्रदेश सरकार की सराहना की तथा स्वस्थ बचपन को संबल प्रदान करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय कर्मचारियों की सराहना की तथा ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए उनके प्रयासों को भी सराहा।
उपायुक्त ने किशोरियों की भूमिका एवं परवरिश को अहम माना तथा लिंगानुपात की बढ़ोतरी में विभाग के प्रयासों की भी सराहना की तथा निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति पूर्वशाला शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कुपोषण के खिलाफ चलाई जा रही गर्भवती, शिशु कल्याण योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की तथा इन योजनाओं के कार्यान्वयन पर बल दिया, जिससे धरातल पर ग्रामीण लोगों को लाभ मिल सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला वंदना चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग की चलाई जा रही योजनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी रामपुर यादविन्द्र पाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर अजय बदरेल एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।