शिमला 10 अप्रैल -जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी व कर्मचारी बढ़चढ़ कर अपने कर्तव्य का पालन करें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव का पर्व है और इसमें सभी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए।
अनुपम कश्यप ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अनुपम कश्यप ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए जिला में कुल 4232 मतदान कर्मी कार्य करेंगें, जिसमें 1058 पीआरओ, 1058 एपीआरओ एवं 2116 पीओ रहेंगे। इसके अतिरिक्त, 20 प्रतिशत मतदान कर्मी रिज़र्व रखे जाएंगे। जिला शिमला के संबंध में चुनाव के संचालन के लिए मतदान कर्मियों को डाइस वेब साॅफ्टवेयर के माध्यम से तैनात किया जाएगा, जिसके तहत रेंडमाईजेशन की तीन चरण होंगे और यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से पूरी होगी।
उन्होंने बताया कि जिला में 7 मई, 2024 को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके उपरांत नामांकन भरने की अंतिम तिथि 14 मई, 2024 निर्धारित की गई है। 15 मई, 2024 को नामांकन की जांच की जाएगी तथा नामांकन वापस लेने की तिथि 17 मई, 2024 निर्धारित की गई है। 1 जून, 2024 को मतदान दिवस रहेगा, वहीं 4 जून, 2024 को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में 15 मार्च, 2024 तक कुल 5 लाख 90 हजार 940 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें से 3 लाख 1 हजार 279 पुरुष एवं 2 लाख 89 हजार 659 महिला मतदाता है।
उन्होंने कहा कि जिला में मतदाताओं को मत के महत्व बारे जागरूक करने के संदर्भ में समय-समय पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए फॉर्म-6 एवं संशोधन सुधार एवं स्थानांतरण हेतु फार्म-8 भरे जा रहे हैं, जिसके लिए कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं वोटर सर्विस पोर्टल से खुद पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पत्र व्यक्ति ऑफलाइन माध्यम से उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
01 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के लिए योग्यता तिथि निर्धारित की गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में पंजीकरण करवाने के लिए 04 मई, 2024 की तिथि निर्धारित की गई है। अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला में कुल 1058 मतदान केन्द्र है, जिसके लिए हर मतदान केन्द्र के लिए बूथ लेवल अधिकारी की भी तैनाती की जा चुकी है। जिला में महिलाओं द्वारा 16, युवाओं द्वारा 8 तथा दिव्यांग मतदाताओं द्वारा 8 मतदान केन्द्र संचालित किए जाएंगे तथा जिला में 28 आदर्श मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पारदर्शी और कुशल चुनावी प्रक्रिया के लिए चुनाव संबंधी जानकारी सेवाओं एवं नवीनतम जानकारी के लिए सुविधा एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है, वहीं चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की रिपोर्ट करने के लिए आम जनता की सुविधा हेतु सी-विज़िल ऐप का निर्माण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर 24×7 नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है, जहां आम जनता टोल फ्री नम्बर 1950 के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला शिमला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वायड, 3 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 2 वीएसटी, 1 वीवीटी एवं 1 अकांउटिंग टीम भी नियुक्त की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप के तहत मिशन-414 के अंतर्गत जिला में 108 मतदान केन्द्रों चिन्हित किए गए है, जहां लोकसभा चुनाव-2019 में 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। इसके अतिरिक्त, मिशन-22 से 72 के तहत 60-चौपाल, 61-ठियोग, 62-कसुम्पटी, 63-शिमला, 64-शिमला ग्रामीण एवं 66-रामपुर (अनुसूचित जाति) में 70 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत दर दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि ईवीएम के तहत नियंत्रण कक्ष में 1731 बैलेट यूनिट, 1432 कंट्रोल यूनिट, 1677 वीवीपैट मौजूद है। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम और वीवीपैट को विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्राॅग रूम में सुरक्षित रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 04 जून, 2024 को प्रातः 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि 4-शिमला (अनुसूचित जाति) लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गिनती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर के ऑडिटोरियम में की जाएगी साथ ही 63-शिमला विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती भी इसी स्कूल में की जाएगी। शेष 7 विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती उनके संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में ही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला 4-शिमला (अनुसूचित जाति) लोकसभा क्षेत्र के संदर्भ में 2544 जिला शिमला, 2864 जिला सोलन एवं 3187 जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले कुल पंजीकृत सेवा मतदाता है। इसके अतिरिक्त, विधानसभा क्षेत्र रामपुर के लिए तैनात मतदान कर्मियों को पीबी फाॅर्म-12 तथा अन्य 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात मतदान कर्मियों को ईडीसी फार्म-12ए जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए फॉर्म 12 डी जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के 13347 और 10823 पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं।