कांगड़ा 21 दिसम्बर : उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने आज कांगड़ा में भूकंप के खतरे पर 22 दिसंबर, 2021 को आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया की इस मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे और भूकंप जैसी आपदा के दृष्टिगत विभिन्न पहलुओं का अभ्यास करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।