शिमला, 06 मार्च – जिला शिमला के सुन्नी में सतलुज नदी पर आयोजित की जा रही एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन आज विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें 200 मीटर स्प्रिंट रन और 3 किलोमीटर की डाउन रिवर रेस का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त, कल आयोजित की जाने वाले ऑब्स्टेकल रेस के लिए ऑब्स्टेकल तैयार किए गये। कल स्लालोम रेस का आयोजन दो चरण में होगा और जो कम समय में बेहतर प्रदर्शन करेगा उसे अंतिम मुकाबले के लिये चुना जायेगा।