प्रदेश सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग के तहत 15177 बेसहारा गौवंश को आश्रय प्रदान किया जा रहा है। गत साढ़े तीन वर्षों में गौ अभ्यारण्यों व गौसदनों की स्थापना के लिए 17 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। यह जानकारी आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अन्तिम दिन हिम सांस्कृतिक दल ममलीग के कलाकारों ने सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनैर तथा जधाणा, पर्वतीय लोक कला मंच दाड़वां के कलाकारों द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शड़याणा तथा रणो एवं शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलोग तथा खनलग में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदान की गई।
लोगों को अवगत करवाया गया कि डेयरी उद्यमी विकास योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त उपदान विदेशी नस्ल की गाय खरीदने पर तथा 20 प्रतिशत उपदान देसी नस्ल की गाय खरीदने पर प्रदान किया जा रहा है। पशु आहार योजना के तहत सामान्य श्रेणी के पशुपालकों के गर्भित पशुओं के लिए गर्भकाल के अन्तिम त्रैमास में प्रतिदिन तीन किलो ग्राम पशु आहार 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाता है।
कलाकारों ने बताया कि हिमऊर्जा द्वारा सोलर गीजर पर घरेलू उपभोक्ताओं को 30 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिमऊर्जा द्वारा ग्रिड कलेक्टेड सोलर रूफ टाॅप चरण-2 के अन्तर्गत 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत व 3 से अधिक 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत उपदान केन्द्र सरकार तथा 4000 रुपए प्रति किलोवाट उपदान प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रदान किया जा रहा है।
कलाकारों ने समूह गान ‘विकास की राह पर क्षितिज की ओर चल रहा हिमाचल बढ़ रहा हिमाचल’ के माध्यम से मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिमकेयर योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
लोगों का अवगत करवाया गया कि नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन सुबह 7.00 बजे से रात 10.00 बजे तक कार्य कर रही है। इस अवसर पर कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि वे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। आग्रह किया गया कि युवा अपने घर पर परिजनों तथा साथियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत शड़याणा की प्रधान आशा, उप प्रधान हरदेव, ग्राम पंचायत रणो के प्रधान संजीव कुमार, उप प्रधान यतिन कुमार, ग्राम पंचायत कनैर के प्रधान धर्मपाल, उप प्रधान प्यारे लाल, वाड सदस्य रमा देवी, ग्राम पचंायत जधाणा के प्रधान किशोर कुमार, उप प्रधान धर्मपाल, वार्ड सदस्य सीता देवी,, भरत राम, कृपाल सिंह, सीता देवी, ग्राम पंचायत पलोग के प्रधान नरेन्द्र, उप प्रधान तिलक राज, बीडीसी सदस्य सुनीता रघुवंशी, पंचायत सचिव सुरेश चन्द, ग्राम पंचायत सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।