शिमला: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि एक साल के घटनाक्रम में विधायकों की अनदेखी हुई। आवाज दबाई गई।
उन्होंने कहा कि शिलान्यास मामले में मेरे विभाग के अफसरों को नोटिस दिए गए। वहीं पत्रकार वार्ता में विक्रमादित्य सिंह भावुक होकर कहा कि वीरभद्र छह बार सीएम रहे, लेकिन रिज पर उनकी प्रतिमा के लिए जगह नहीं मिली।
इससे भी आहत हूं। उन्होंने कहा कि जनता से चर्चा के बाद ही आगामी फैसला लेंगे और राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में मंत्री रहते हुए भी उन्हें कई बार नीचा दिखाने की कोशिश की गई।