धर्मशाला, 25 जनवरी। एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि लोकतन्त्र को सुदृढ़ करने के लिए लोकसभा / विधानसभा निर्वाचनों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अपना नाम अवश्यमेव दर्ज करवाऐं तथा प्रत्येक निर्वाचन में मतदान करके लोकतान्त्रिक प्रणाली को मजबूत वनाने के लिए अपना सहयोग दें। वीरवार को धर्मशाला के बीएड कालेज के सभागार में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम ने मतदान के महत्व को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का मुख्य प्रयोजन नागरिकों में निर्वाचकीय जागरूकता पैदा करना तथा उन्हें निर्वाचकीय प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं की भागीदारी तथा लोकतान्त्रिक मूल्यों को सुनिश्चित् करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का निरन्तर प्रयास सराहनीय है तथा इस वर्ष का आदर्श वाक्य वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे के थीम को मतदाताओं को समर्पित किया गया है जो अपने मत की शक्ति के माध्यम से निर्वाचकीय प्रक्रिया में भागीदारी के लिए उनकी भावना और महत्वकांक्षा को दर्शाता है। अतः इस मुहिम में अपना योगदान दें, ताकि लोकतन्त्र सुदृढ़ हो।
जिला कांगड़ा में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत इस जिला के सभी पन्द्रह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों अर्थात 6-नूरपुर, 7-इन्दौरा (अ.जा.), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली 10-देहरा, 11-जसवां प्रागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अ.जा.), 14-सुलहा, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ (अ.जा.) में मनाया गया। जिसमें नए दर्ज हुए मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान-पत्र प्रदाय करके सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय समारोह में डीएवी स्कूल के छात्र देवांक शर्मा ने मतदान के महत्व पर भाषण दिया वहीं डाईट के विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व पर लघु नाटिका प्रस्तुत की इसके साथ ही गल्र्स स्कूल धर्मशाला, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकोह तथा दाड़ी व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया।