लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तकलेच में जन समस्याएं सुनी और उनका निवारण किया। इस दौरान 67 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें से अधिकतर का उन्होंने मौके पर निपटारा किया और शेष के लिए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का लक्ष्य वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का लेखा लेकर लोगों के बीच प्रस्तुत करना और लोगों की समस्याओं का समय पर निपटारा करना है।

रामपुर विस क्षेत्र में हो रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्य
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 121 करोड़ रुपए के सड़क उन्नयनीकरण के कार्य रामपुर, ननखड़ी और 15/20 में करवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, विधायक प्राथमिकता के तहत 64 करोड़ रुपए के विकासात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं जिसमें से 33 करोड़ रुपए के कार्य शुरू हो चुके हैं और 30 करोड़ रुपए के कार्य पाइपलाइन में हैं जिन्हे प्राथमिकता के आधार पर जल्दी करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर रखेंगे ताकि इलाके का संतुलित और समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि तकलेच ग्राम पंचायत में 14 करोड़ रूपए से सीवरेज कार्य शुरू हो चूका है जिसे जल्दी पूरा किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply