धर्मशाला, 17 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर 25 जनवरी को नए मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा तथा मतदान के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रामोत्रा ने बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह बीएड कालेज के सभागार मे प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमे संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लघुनाटिक भी दिखाई जाएगी। बैठक मे तहसीलदार चुनाव संजय राठौर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।