नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से शिमला मे राष्ट्रीय युवा सप्ताह का मनाया जा रहा है। यह स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे भारत वर्ष मे इसका आयोजन किया जा रहा है । यह भारत की युवा क्षमता का राष्ट्रव्यापी उत्सव है। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय देश के युवाओं के विकास उनकी भागीदारी और उन्हें सशक्त बनाने के लिए व्यापक दृष्टिकोण के साथ इस कार्यक्रम को कर रहा है। यह 12 से 19 जनवरी तक मनाया जाना है इसमें सप्ताह के हर दिन अलग अलग गतिविधियां होनी है। सांस्कृतिक दिवस प्रतिभागिता दिवस, समाज सेवा, शारीरिक स्वस्थता, शांति दिवस, कौशल व जागरूकता दिवस शामिल है।

नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा ये गतिविधिया शिमला के अलग अलग क्षेत्रों मे युवक मंडलों द्वारा आयोजित कारवाई जा रही है। युवा सप्ताह की कार्यक्रम शृंखला मे युवा मण्डल सैव द्वारा 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस का आयोजन किया गया जिसमे युवक मण्डल के सदस्यों व गाँव के सभी लोगो ने बड़ चड़ कर भाग लिया इस युवा मण्डल ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी संस्कृति विरासत को सहेज कर रखने का संदेश दिया।

इसके बाद युवा मण्डल काग कुफ़तू मशोबरा मे प्रतिभागिता दिवस मनाया गया जिसमे बच्चो ने नारी सशक्तिकरण व पर्यावरण के महत्व को दर्शाते हुए चित्रकला व लेखन प्रतियोगिता कारवाई गई। कल दिनांक 15 जनवरी को आदर्श युवा मण्डल हाजल द्वारा समाज सेवा दिवस पर सामाजिक कर्तव्य को ध्यान मे रखते हुए गाँव मे सफाई की गयी व लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया युवा मण्डल हाजल ने यह संदेश दिया की स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण ही बेहतर कल है.

इसी कडी मे आज युवा मण्डल जोथरेऊ मे शारीरिक स्वस्थता दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमे युवा मण्डल व गाँव के लोगो ने भाग लिया इसमे स्थानीय खेल को बढ़ावा देते हुए रस्सा क्स्सी, बैडमेनटन व फ्रॉग जंप करवाया गया। इन सब शारीरिक खेलों से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ रहता है। यह जानकारी प्रैस को नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सु श्री मनीषा शर्मा ने दी।

By admin

Leave a Reply