धर्मशाला, 15 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर में यातायात नियमों के पालन को लेकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि कांगड़ा जिला में 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा।
विद्यालयों में भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही चालकों तथा परिचालकों को भी जागरूक किया जाएगा ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके। आरटीओ प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न गतिविधियों का चार्ट तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जा सके।