????????????????????????????????????

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेरी में ‘सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत स्थानीय लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व भगवान जन्नगनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुखी व खुशहाल जीवन की कामना की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए यथासम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एनपीएस कर्मचारियों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए पुरानी पेंशन लागू करने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह निर्णय जहां सरकार की कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है वहीं कर्मचारियों की के लिए बुढ़ापे का सहारा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन लागू होने से 1.36 लाख कर्मचारियों को लाभान्ति हुए हैं।
डॉ. शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में बेसहारा बच्चों के लिए सुखाश्रय योजना आरम्भ की गई है। यह योजना समाज के संवेदनशील आश्रित वर्ग का सहारा बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 27 वर्ष तक के बेसहारा बच्चों को 4,000 रुपये मासिक जेब खर्च, कोचिंग के लिए एक लाख, तीन बिस्वा भूमि और मकान निर्माण के लिए 03 लाख रुपये, विवाह के लिए दो लाख रुपये का अनुदान और सूक्ष्म व लघु उद्योग लगाने के लिए दो लाख रुपये का अनुदान प्रदान कर रही है। सुखाश्रय योजना के तहत मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष का गठन भी किया गया है। इसके तहत लगभग 04 हजार से अधिक बेहसहारा बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ज्वाला जी विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र ही सुखाश्रय भवन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए 200 बीघा भूमि का चयन किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों और नर्सों की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने मड़ैन्जी से कनौरी (कोटला गांव) के सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। उन्होंने भगवान जन्नगनाथ मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप 03 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जौणाजी की सभी मांगे चरणबद्ध रूप से पूरी की जाएंगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत जौणाजी में 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आंगनवाड़ी केन्द्र डयारग बुखार का शिलान्यास भी किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत बेटियों को सम्मानित किया तथा गोद भराई व अन्न प्राशन संस्कार पूर्ण करवाया।
डॉ. शांडिल ने शिल्ली से कोटला सम्पर्क मार्ग को पक्का करने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

By admin

Leave a Reply