????????????????????????????????????

पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन में स्थापित ‘लाईब्रेरी बुक हब’ में अधोसंरचना स्तरोनयन एवं आधुनिकीकरण कार्य का हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल आज यहां लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।


हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल ने कहा कि यह लाईब्रेरी बुक हब युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने आशा जताई कि इस पुरस्तकालय से ज्ञान प्राप्त कर प्रतिस्पर्धा के दौर में कठिन परिश्रम से युवा उच्च स्थान प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दूर दराज के क्षेत्र में जहां पुस्तकालय की सुविधा नहीं है वहां पुस्तकालय खुलवाने के लिए माननीय उच्च न्यायायल से आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।


अजय मोहन गोयल ने इस अवसर पर रोटरी क्लब सोलन की पुस्तक ‘न्यूज़लेटर ऑफ रोटरी सोलन’ का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस अवसर पर कहा कि लाईब्रेरी के जीर्णाेद्धार एवं मुरम्मत के लिए राजा राम मोहन राय लाईब्रेरी फाउडेंशन से 02.23 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत है। इस योजना के तहत एक करोड़ रुपए डिजिटल व आधुनिक अधोसंरचना विकास तथा 20 लाख रुपए दिव्यांग बच्चों को लाईब्रेरी का लाभ पहुंचाने का प्रावधान है।


उन्होंने कहा कि सोलन स्थित लाईब्रेरी बुक हब में लगभग 1.30 लाख पुस्तकें युवाओं को पढ़ने के लिए उपलब्ध है। भविष्य में लाईब्रेरी का दायरा बढ़ाने पर भी कार्य किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक बच्चों को पढ़ने के लिए जगह उपलब्ध हो सके। राकेश कंवर ने कहा कि अब तक लाईब्रेरी बुक हब से पढ़कर 1500 से अधिक युवाओं का विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में चयन हुआ है। यह बुक हब सोलन व आस-पास के क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध करवा रहा है।


प्रदेश शिक्षा सचिव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 26 लाईब्रेरी शिक्षा विभाग संचालित कर रहा है। प्रदेश के विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के पुस्तकालय को सार्वजनिक पुस्तकालय के रूप में इस्तेमाल करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि गांव के आमजन को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में चरणबद्ध तरीके से सभी राजकीय महाविद्यालय व विद्यालयों में रीडिंग रूम स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


राकेश कंवर ने बुक हब में दिए गए योगदान के लिए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब सोलन के अध्यक्ष एम.पी. कंवर, सचिव डॉ. संजीव उप्पल, बार एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष मनोज वर्मा, उप महाधिवक्ता रोहित शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव, उच्च शिक्षा के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, सहित रोटरी क्लब के सदस्य, बुक हब सोलन के सदस्य तथा छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply