हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रख-रखाव के दृष्टिगत 18 दिसम्बर, 2021 को कण्डाघाट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी। विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत कण्डाघाट उपमण्डल के डेढ़घराट, परोथा, शिवालिक बाई मेटल, माही, डोलक, डुमेहर, कोठीबाड़ा, कून, कोट कदौर, बोधन, हिन्नर, कुरगल, टिक्करी, टनांजी, कन्नोडी, घेवा, हुक्कल, डुबलू, कानो, चायल बाजार, जनेड़घाट, जीत नगर, आलमपुर, बुड, बड़हेच, टिक्कर, बांजणी, साधुपुल, बिनू, थरोला, वाकनाघाट, कोट, क्वारग, धियारीघाट, क्यारी बंगला, कण्डाघाट, सिलहारी, दोलग, चायल रोड एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।