शिमला 05 दिसंबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को आज खड़ापत्थर प्रवास के दौरान ग्रोवर यूनियन कुड्डू के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 05 लाख रुपये की राशि का चैक भेंट किया।
इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने ग्रोवर यूनियन कुड्डू के सभी सदस्यों का मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि दान करने के लिए धन्यवाद करते हुए जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र की सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं एवं पंचायतों से भी आह्वान किया कि वह भी आगे आकर मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर दान दे ताकि आपदा से प्रभावित व जरूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक सहायता की जा सके।