धर्मशाला, 25 नवम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने संविधान दिवस के अवसर पर आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान को सर्वोपरि रख कर उसकी भावना के अनुरूप काम करने की शपथ दिलाई।
उपायुक्त ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इस संविधान को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था।
उन्होंने कहा कि भारत की ताकत अपने महान संविधान में निहित है। इसी के बूते भारत आज प्रभुतासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्रात्मक गणराज्य के तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा व सशक्त प्रजातंत्र बना है, जो मजबूती से एकता के सूत्र में बंधा है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।