शिमला: 15 नवम्बर, 2023 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री ए. मणिमेखलै ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज यहां आपदा राहत कोष के लिए 1.52 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में यह सहायता राशि प्रभावितों को राहत पहुंचाने में मददगार सिद्ध होगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा तथा सचिव गृह डॉ. अभिषेक जैन सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।