स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि देश-प्रदेश का भविष्य बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर निर्भर करता है। डॉ. शांडिल आज सोलन स्थित कला केन्द्र कोठों में साई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि युवाओं को बेहतर नागरिक बनाने में शिक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिक्षा युवा पीढ़ी को ज्ञान और संस्कार देकर भविष्य का बेहतर नागरिक बनाती है। इस दिशा में अभिभावकों और अध्यापकों को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि विद्यार्थी शिक्षा को अपने जीवन में उतारें।
डॉ. शांडिल ने कहा कि वार्षिक समारोह बच्चों के आत्मविश्वास को मज़बूत बनाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व में निखार लाकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि आज का कार्यक्रम बच्चों की सीखने की प्रवृत्ति को ओर बेहतर बनाएगा।
उन्होंने पारितोषिक वितरण में पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि जो विद्यार्थी इस वर्ष पुरस्कार प्राप्त नहीं कर पाए, वे अपनी कमियों को दूर कर अगले वर्ष पूरी लगन से मेहनत कर आगे आने की कोशिश करें।
उन्होंने इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक स्मारिका ‘ओरियन’ का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला कांग्रेस के अध्यक्ष शिव कुमार, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव सुरेन्द्र सेठी, सोलन के प्रसिद्ध व्यवसायी विनोद गुप्ता, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश सूद, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, नगर निगर सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, खण्ड कांग्रेस सोलन के महासचिव कुनाल सूद तथा लोकेन्द्र शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव विकास ठाकुर, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनेश धीर, साई इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य रमिन्द्र बाबा सहित छात्र व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply