स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि शिक्षा और खेल का सही संतुलन जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है। डॉ. शांडिल आज सोलन के कण्डाघाट स्थित राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में छात्राओं की 25वीं इंटर पॉलिटेक्निक 03 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, टेबल टेनिस तथा बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 16 संस्थानों की 217 छात्राओं ने भाग लिया। डॉ. शांडिल ने कहा कि खेल हमें एकाग्र, अनुशासित और प्रतिस्पर्धात्मक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए एकाग्रता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा आवश्यक है। खेल हमें यह सब आसानी से सीखा देते हैं।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण आवश्यक है। लक्ष्य निर्धारण में खेल महत्वपूर्ण हैं। खेलों में कदम-कदम पर लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। यह सीख जीवन में स्थाई सफलता का आधार बनती है। डॉ. शांडिल ने छात्राओं से आग्रह किया कि नशे से सदैव दूर रहें और संकल्प ले कि किसी को भी नशा नहीं करने देंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शीघ्र ही नए पाठ्यक्रम आरम्भ करने का प्रयास किया जाएगा। महाविद्यालय में एक बड़ा गेट निर्मित किया जाएगा और कॉलेज की अन्य समस्याओं को शीघ्र सुलझाया जाएगा।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश बिन्द्रा ने महाविद्यालय में एन.सी.सी आरम्भ करना का आग्रह किया। टेबल टैनिस में राजकीय पॉलीटेक्निक छात्रा महाविद्यालय कण्डाघाट विजेता तथा राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कांगड़ा दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन में राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय कुल्लू पहले तथा राजकीय पॉलीटेक्निक छात्रा महाविद्यालय कण्डाघाट दूसरे स्थान पर रहे। वॉलीबाल में राजकीय पॉलीटेक्निक छात्रा महाविद्यालय कण्डाघाट पहले तथा राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अम्बोटा दूसरे स्थान पर रहे।
इस अवसर पर जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रमेश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश सूद, नगर पंचायत कण्डाघाट की अध्यक्ष गीता कश्यप, उपाध्यक्ष मनीष सूद, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा तथा विजय ठाकुर, व्यापार मण्डल कण्डाघाट के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रामेश्वर दत्त शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य अजय वर्मा, संजय शांडिल, उपमण्डालाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।