????????????????????????????????????

सोलन: दशहरा मेले के सफल आयोजन के सम्बन्ध में आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। अजय कुमार यादव ने विभिन्न विभागों सहित दशहरा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि सभी अपना कार्य समयबद्ध करें ताकि पूर्व की भांति दशहरा पर्व का सफल आयोजन हो सकें।


उन्होंने पुलिस विभाग को दशहरा पर्व के अवसर पर पुराने बस अड्डे से ठोडो मैदान तक यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि कहीं भी वाहनों को बेतरतीब न खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि 24 अक्तूबर को सांय 03.00 बजे गंज बाजार से शोभायात्रा का शुभारम्भ होगा और यह शोभायात्रा सांय 04.40 बजे तक ठोडो मैदान पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि रावण दहन का समय सांय 05.40 बजे तक निर्धारित किया गया है।
अजय यादव ने कहा कि इस अवसर पर दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक ठोडो मैदान में दंगल का आयोजन भी किया जाएगा।


उन्होंने विद्युत बोर्ड, जल शक्ति विभाग तथा नगर निगम सोलन के अधिकारियों को ठोडो मैदान में विद्युत एवं जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को ठोडो मैदान में एक मेडिकल टीम और दो एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाई जा सके।


इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुरेन्द्र सेठी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास काल्टा, उपमण्डलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, उप पुलिस अधीक्षक भीष्म ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

By admin

Leave a Reply