उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां जिला शिमला में जलवायु परिवर्तन का स्वास्थ्य पर प्रभाव के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की पहली बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभाग विभागीय स्तर पर इस संदर्भ में विचार विमर्श कर कार्य योजना तैयार करे ताकि आगामी बैठक में विभागवार पर्यावरण परिवर्तन पर विस्तृत चर्चा की जा सके।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण विषय आम जन मानस से जुड़ा हुआ विषय है समय रहते सभी विभागों को इस संदर्भ में सजग होने की आवश्यकता है। ताकि आगामी पीढ़ी को पर्यावरण के दुष्प्रभाव से लोगों के स्वास्थ्य की समस्या न हो।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा ने पर्यावरण के स्वास्थ्य पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा विभागवार जिम्मेदारी से अवगत करवाया। बैठक में जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, जिला राजस्व अधिकारी संत राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।