धर्मशाला, 21 अक्तूबर। प्रबंध निदेशक एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने शनिवार को धर्मशाला बस स्टैंड से एचआरटीसी की प्रथम दर्शन बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। प्रबन्ध निदेशक  रोहन चन्द ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन ऊना व कांगडा की सहायता से प्रथम दर्शन बस सेवा एयर कंडीशन धर्मशाला क्षेत्र द्वारा आरम्भ गई है जिसका रूट धर्मशाला-चिन्तपुर्णी-ज्वालाजी-धर्मशाला होगा। इस अवसर पर उपायुक्त डा निपुण जिंदल भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।


 बस में पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी, इसका प्रति यात्री किराया मु0 400 रूपये होगा। मॉं चिन्तपुर्णी व मॉं ज्वालाजी के दर्शन करने वाले श्रद्धालु ऑनलाईन व कॉंऊटर दोनांे तरह से बस सेवा के लिए बुंकिग करवा सकते है। प्रथम दर्शन बस सेवा धर्मशाला से सुबह 08ः00 बजे चलेगी और 10ः30 बजे चिन्तपुर्णी पहुचेंगी इसके बाद 2 घण्टे मंिदर में दर्शन हेतु रूकेगी।

सुगम दर्शन  220 रूपये अतिरिक्त तथा चिन्तपुर्णी से 12ः30 बजे चलेगी तथा 02ः00 बजे माता ज्वालाजी पहुंचेगी इसके बाद ज्वालाजी में दर्शन हेतु 02 घण्टे रूकेगी तथा 04 बजे ज्वालाजी से धर्मशाला की और रवाना होगी और सायं 05ः30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। इससे पहले मंडलीय प्रबंधक पंकज चढ्ढा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि श्रद्धालु सीट बुंकिग को लेकर निगम के 94180-00534 व 01892-224903 दूरभाष नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते है व ऑनलाईन एचआरटीसी की आनलाइन वेबसाइट पर भी बुंकिग कर सकते है।

By admin

Leave a Reply