#Mumbai#Neha Sharma#Photoshoot
मुंबई। सोशल मीडिया पर अक्सर अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अक्सर सुर्खियाँ बटोर रही एक्ट्रेस नेहा शर्मा[neha sharma] फिर अपना हॉट फोटोशूट वीडियों सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस को टू-पीस पहने बोल्ड पोज देते देखा जा रहा है। नेहा शर्मा[Neha sharma] इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने वर्कआउट वीडियोज को पोस्ट कर फैंस को फिटनेस के लिए मोटिवेट करती देखी जाती हैं, तो कभी अपनी बहन संग मस्ती करती नजर आती हैं। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने अपनी बेहद बोल्ड क्लिप शेयर कर फैंस को बेहतरीन विजुअल ट्रीट दी है। जिसमें नेहा ब्लैक कलर के टू-पीस के ऊपर ब्लैक एंड व्हाइट टाई और डाई श्रग पहने ग्लैमरस पोज देती देखी जा सकती हैं।
फोटोशूट में नेहा शर्मा[neha sharma] ने न्यूड मेकअप किया है। साथ ही कर्ली बालों के जरिए अपने लुक को कम्पलीट करती देखी गई हैं। इस दौरान उनके बगल में उनका डॉग भी बैठा नजर आया है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फिगर को बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट किया है। एक्ट्रेस की हॉटनेस पर लट्टू हुए 3 लाख 98 हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर लाइक का बटन दबाया है। नेहा शर्मा[neha sharma] के वीडियो पर फैंस समेत मनोरंजन जगत के सितारे भी प्रतिक्रियाएं देते देखे गए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’आप बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।