सोलन : 19वें हिमाचल उत्सव के दौरान आयोजित इंटर स्कूल डांस कंपटीशन के विजेताओं को उत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जबकि निर्णायक मंडल में जानी-मानी रंगकर्मी कुमारी सुनीता व मंजू भारद्वाज शामिल रहीं। उत्सव के पहले दिन आयोजित फोक डांस प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में यूरो किड्स प्ले स्कूल ने पहला व बीएल स्कूल ने दूसरा पुरस्कार जीता। जूनियर वर्ग में बीएल स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल व जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे, जबकि सीनियर कैटेगरी में दयानंद आदर्श विद्यालय प्रथम, बीएल स्कूल द्वितीय व जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला। इसके अलावा धार्मिक प्रस्तुतियों में बीएल स्कूल की शिव स्तुति को प्रथम व सोलन पब्लिक स्कूल की नाग लोक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 

दूसरे दिन आयोजित वेस्टर्न कैटेगरी के सब जूनियर वर्ग में सोलन पब्लिक स्कूल को पहला, यूरो किड्स प्ले स्कूल को दूसरा और बीएल स्कूल को तीसरा स्थान मिला, जबकि जूनियर वर्ग में गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पहले, जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल दूसरे व बीएल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में साईं इंटरनेशनल स्कूल व जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। बीएल स्कूल को द्वितीय और गीता आदर्श विद्यालय व दयानंद आदर्श विद्यालय को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल हुआ। 

हिमाचल उत्सव के तीसरे दिन देशभक्ति थीम पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में यूरो किड्स प्ले स्कूल को पहला स्थान मिला, जबकि सोलन पब्लिक स्कूल दूसरे और जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर वर्ग में बीएल स्कूल ने पहला और जीनियस ग्लोबल प्ले स्कूल ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। इसके अलावा सीनियर वर्ग में गीता आदर्श विद्यालय प्रथम, बीएल स्कूल द्वितीय व दयानंद आदर्श विद्यालय तृतीय स्थान पर रहा।

By admin

Leave a Reply