मंडी: बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बड़सू के मतदाता मतदान वाले दिन मतदान केंद्रों में किया गया बदलाव से खासे परेशान रहे। दरअसल इस पंचायत में दो मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग ने ऐसा बदलाव कर दिया कि मतदाताओं को दिन भर कई किमी का सफर तय करके मतदान केंद्र तक पहुंचना पड़ा।
ग्राम पंचायत बड़सू में जिन लोगों के वोट थे उन्हें 5 किमी दूर चकराहड़ी पोलिंग स्टेशन जाना पड़ा और जिनके वोट चकराहड़ी पोलिंग स्टेशन पर थे उन्हें भी इतनी ही दूरी तय करके बड़सू आना पड़ा। गड़बड़ी के चलते इन दोनों मतदान केंद्रों में बदलाव हो गया और परेशानी मतदाता को झेलनी पड़ी। जिसके कारण यहां पर मतदान भी काफी कम संख्या में हुआ।