धर्मशाला: आज दिनांक 10 दिसम्बर, 2021 को पूर्वाह्न 10.30 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा तपोवन में चल रहे  शीतकालीन सत्र को देखने आये सुलह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के  तीन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं क्रमश:डरोह, मरहूं, तथा भोड़ा  के छात्र-छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार से तपोवन विधान सभा परिसर में भेंट कर विधान सभा की कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की । इस अवसर पर श्री परमार ने कहा कि लोक सभा तथा विधान सभा एक ऐसे मंच हैं  जहां देश व प्रदेश का कानुन बनाया जाता है तथा जहां विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है।

उन्होंने कहा कि सार्थक चर्चा के माध्यम से हर प्रश्न का हल निकलता है तथा विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का प्रयास करते हैं। श्री परमार ने कहा कि लोकतन्त्र की मजबुती के लिए युवाओं का प्रेरित होना परम् आवश्यक है । श्री परमार ने कहा कि आज की पीढ़ी के बच्चे जिस तरह संसदीय प्रणाली को जानने के प्रति इच्छा जाहिर कर रहे हैं उससे संसदीय प्रणाली तथा लोकतन्त्र का भविष्य उज्जवल हैं। इन स्कूली छात्रों का यहां आना, विधान सभा की कार्यवाही देखना लोकतन्त्र की मजबुती का स्पष्ट उदारहण तथा आधार  है । श्री परमार ने  सभी छात्र- छात्राओं  के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें राष्ट्रहित तथा राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ने का आहवान किया। 

By admin

Leave a Reply

%d bloggers like this: