धर्मशाला, 12 सितंबर। पंजाब नैंशनल बैंक गा्रमीण स्वरोजगार प्रषिक्षण सस्ंथान धर्मशाला जिला कांगडा द्वारा  बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करने के लिए औषधीय एवं सुगंधित पौधांे की खेती का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका समापन आर0सेटी हि0प्र की राज्य सहायक नियंत्रक डा0 अम्विका साहु, ई0डी0पी एसेसर कमल प्रकाश आर0सेटी सटाफ सुमन प्रकाश, विपिन कुमार की उपस्थित मे किया गया।
     आर0सेटी निदेशक गरिमा ने बताया कि मिशन धन्वंतरी  के तहत कांगड़ा जिला को हरबल खेती, औषधीय पौधांे की खेती के लिए विकसित करने का प्लान जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया गया ताकि आने बाले समय मे कागड़ा एक हरबल खेत एवं औषधीय पौधांे की खेती करने वाला पहला जिला वन कर उभरें। इस कार्यक्रम को गा्रमीण विकास अभिकरण एवं आयुष मत्रांलय के मिशन धन्वंतरी  के नोडल अधिकारी  डा0 सुनील कुमार द्वारा प्रयोजित किया गया था।
     इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षणार्थियो को हरबल खेती, औषधीय पौधांे  के बारें मे जानकारी दी गई तथा इन औषधीय पौधों के आयुर्वेद मेे उपयोग के बारे में जानकारी दी गई  ताकि प्रशिक्षणार्थी इस दिशा में स्वरोजगार आरंभ कर सकें।

By admin

Leave a Reply